

पब्लिक न्यूज आसनसोल:– शुक्रवार शाम पंचगछिया के मनोहर बहाल से आसनसोल आ रही एक कार को बेगुनिया से आ रही एक डंपर ने टक्कर मार दी। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि घटना के कारण कार को काफी नुकसान पहुंचा। घटना के बारे में कार के मालिक ने बताया कि वह पंच गछिया के मनोहर बहाल से चित्रा जा रहे थे जब जुबिली ब्रिज के नीचे एक डंपर ने उनकी कार को टक्कर मारी। घटना में कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन उनकी गाड़ी को नुकसान पहुंचा। वहीं गाड़ी के चालक ने बताया कि वह अपनी लेन पर चल रहे थे जब अचानक डंपर ने आकर उन्हें टक्कर मारी। हालांकि डंपर चालक ने बताया कि गाड़ी चालक ने अपनी कार तिरछा कर के खड़ी की थी जिस वजह से यह हादसा हुआ। घटना के बाद नॉर्थ ट्रेफिक गार्ड तथा कन्यापुर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और डंपर को अपने कब्जे में ले लिया










Leave a Reply