पब्लिक न्यूज आसनसोल रिकी बाल्मीकि: आसनसोल के लोवर कुमारपुर इलाके में एक डंपर के अनियंत्रित होकर एक दुकान में घुसने से और एक कार तथा स्कूटी को टक्कर मारने की घटना में कुछ लोग घायल हो गए थे। आज कांग्रेस की तरफ से उस क्षेत्र में डंपर के आवागमन को रोक दिया गया। कांग्रेस नेताओं शाह आलम प्रसेनजीत पुइतुंडी सहित तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। इनका कहना था कि कांग्रेस द्वारा बार बार यह कहा गया था कि डंपर का यातायात इस रास्ते पर रात दस से सुबह 6 बजे तक ही हो। लेकिन प्रशासन के लापरवाही के कारण ऐसा नहीं किया जा रहा है। कल एक दुर्घटना हुई जिसकी वजह से कुछ लोगों को चोट भी आई । इसी वजह से आज कांग्रेस की तरफ से यहां पर डंपर का आवागमन रोक दिया गया है ताकि माध्यमिक परीक्षार्थियों को कोई परेशानी न हो और वह सुरक्षित रूप से यातायात कर सकें। उन्होंने कहा कि मेयर जिला शासक पुलिस आयुक्त सहित प्रशासन के आला अधिकारियों को इस विषय पर तत्पर होने के लिए कहा गया था लेकिन किसी सुध नहीं ली। इनका कहना था कि प्रशासन को रात दस बजे से पहले डंपरों के आवागमन पर रोक लगानी होगी।