

पब्लिक न्यूज़ बीनू श्रीवास्तव आसनसोल:– साल के आखिरी दिन इस क्षेत्र के सबसे बड़े पर्यटन स्थल मैथन में सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ी वह लोग पिकनिक करते हुए 2024 को अलविदा कहा। आसनसोल के विभिन्न इलाकों से सैलानी मैथन पहुंचे और कोई अपने परिवार के साथ पहुंचा था तो कोई दोस्तों के साथ सभी के मन में 2024 को हंसते गाते विदा करने की इच्छा थी सभी का यही कहना था कि 2024 जाने वाला है और इसलिए साल के अंतिम दिन वह मैथन पिकनिक स्पॉट पर आए हैं ताकि इस दिन को हंसते गाते विदा कर सके। साल के अंतिम दिन सभी लोगों को आसनसोल दुर्गापुर पुलिस की ओर से सावधानी बरतने की हर मुमकिन प्रयास कराई गई दूसरी और पुलिस की तरफ से चौकसी बढ़ाई गई किसी भी इलाके में कोई गड़बड़ी न हो जो लोग पिकनिक करने आए हैं किसी तरीका के दुर्घटना ना कर हो इन सभी चीजों को रोकने के लिए पुलिस हर प्रयास की है साथ ही साथ झारखंड एवं बंगाल के बॉर्डर पर विशेष नाका चेकिंग चलाया गया दूसरी और सुरक्षा बढ़ाई गई मैथन डैम की तरफ ताकि वोटिंग करते समय कोई लोग या फिर पिकनिक करने आए सैलानी को कोई दिक्कत ना हो।










Leave a Reply