

पब्लिक न्यूज आसनसोल :– आसनसोल कनॉट योगा इंस्टीट्यूट के 16 विद्यार्थी 28 दिसंबर को भारत के विजाग में होने वाले योग वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने में समर्थ हुए हैं इसे लेकर आज नोट योगा इंस्टीट्यूट के संस्थापक सुचारिता देवनाथ ने बताया कि 2016 में उन्होंने अपने नाथ योगा इंस्टीट्यूट की स्थापना की थी यहां पर वह छोटे-छोटे बच्चों महिलाओं को योग का प्रशिक्षण देती है इस साल उनके केंद्र के 16 विद्यार्थी वर्ल्ड कप योग के लिए क्वालिफाइ करने में सफल हुए हैं उन्होंने कहा कि यह उनके और उनके योग केंद्र के लिए बहुत गर्व का विषय है उन्होंने कहा कि जो 16 विद्यार्थी क्वालीफाई करने में सफल हुए हैं उन्होंने पहले जिला स्तर उसके बाद राजस्थान और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और आज वह वर्ल्ड कप में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।






Leave a Reply