

पब्लिक न्यूज आसनसोल आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट को नूकूल मंडल किडनैपिंग केस में बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसमें पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह घटना 20 अक्तूबर की है, जब आसनसोल के सारदा पल्ली इलाके से नूकूल मंडल का अपहरण किया गया था। आसनसोल नार्थ थाना और आसनसोल साउथ थाना की तत्परता से नूकूल मंडल को उद्धार किया गया,डीसी सेंट्रल ध्रुव दास के अनुसार, नूकूल मंडल देवघर (झारखंड) का रहने वाला है, और अपहरणकर्ताओं ने 25 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी। चौंकाने वाली बात यह है कि यह फिरौती नूकूल मंडल के अपने फोन से ही की गई थी।
आपराधिक साजिश में चार पहिया वाहन और दो मोटरसाइकिलों का इस्तेमाल किया गया था। पुलिस की सघन खोजबीन के बाद नूकूल मंडल को 3 बजे रात सालानपुर और कुल्टी क्षेत्र के बॉर्डर हाईवे से सुरक्षित बचा लिया गया। अपहरणकर्ताओं ने उसे आसनसोल के नार्थ थाना इलाके में छिपाकर रखा था।
गिरफ्तार किए गए पांचों अभियुक्तों को आज आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया है। पुलिस इस केस में लगातार जांच कर रही है और बाकी की कड़ियां जोड़ने का प्रयास कर रही है।
इस प्रकार की अपराध घटनाओं में झारखंड के बाद पश्चिम बंगाल के आसनसोल में भी वृद्धि देखी जा रही है, जो स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का विषय है।






Leave a Reply