तिलोत्तमा को न्याय दिलाने की मांग पर सीपीआईएम का अंडाल थाना के समक्षविरोध प्रदर्शन।

पब्लिक न्यूज मंथन पसवान अंडाल—: कलकत्ता आरजी कर मेडिकल कॉलेज की मृत डॉक्टर छात्रा तिलोत्तमा को न्याय दिलाने की मांग को लेकर सीपीआइएम ने शुक्रवार को अंडाल थाना के मुख्य द्वार पर विरोध प्रदर्शन व धरना का आयोजन किया.
आंदोलन सुबह 10 बजे से 4 बजे तक चला. पार्टी के पश्चिम बर्दवान जिला सचिव गौरांग चट्टोपाध्याय, जिला सचिव मंडली सदस्य प्रबीर मंडल, एरिया कमेटी सचिव अंजन बख्शी और अन्य उपस्थित थे. कार्यक्रम में वामपंथी विचारधारा वाले कई सांस्कृतिक संगठनों के कार्यकर्ता भी शामिल हुए, सीपीआईएम नेता प्रबीर मंडल ने कहा कि घटना को 68 दिन बीत चुके हैं लेकिन तिलोत्तमा को अब तक न्याय नहीं मिला है. देशभर के जूनियर डॉक्टरों ने अपना आंदोलन जारी रखा है. वे भूख हड़ताल पर हैं. राज्य के बाहर रहने वाले अप्रवासी भी इस आंदोलन में शामिल हो गये हैं. हम विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये आंदोलन भी जारी रखे हुए हैं. उन्होंने कहा कि मुकदमा चलने तक यह आंदोलन जारी रहेगा. उपस्थित अन्य नेताओं ने डॉक्टर की मौत के कारणों की त्वरित जांच कर न्याय की मांग की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *