
अमित कुमार गुप्ता/प्रकाश दास कुल्टी :–चोरी के आरोप में दो की पिटाई एक की मौत सीआईएस एफ के खिलाफ विधायक बैठे धरने पर
कुल्टी थाना के एलसी मोड़ के पास कुल्टी सेल ग्रोथ वकर्स के गेट संख्या 12के समक्ष दो युवकों को गंभीर हालत में देखा गया।लोगों ने इसकी सूचना कुल्टी थाने को दी।मौके पर पुलिस पहुंच कर दोनों को आसनसोल जिला अस्पताल ले ग ई।जांच के बाद डाक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। मृतक का नाम विक्की रविदास (30) है।स्थानीय लोग और परिजनों ने कारखाने के मुख्य गेट के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया।

खबर पाकर स्थानीय भाजपा विधायक डां अजय पोद्दार परिजनों के साथ दोषी सीआईएस एफ पर कार्रवाई और मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजे की मांग पर धरने पर बैठ गये। परिजनों ने आरोप लगाया कि सीआईएस एफ ने दोनों युवकों पर चोरी का आरोप लगाकर जमकर पिटाई की जिस कारण विक्की रविदास की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक फिलहाल ज़िन्दगी और मौत से लड़ रहा है।विधायक ने कहा कि अगर दोनों चोरी कर रहेक्षथे तो उन्हें गिरफ्तार कर पुलिस को सौंप देना चाहिए न की उनकी पिटाई कर मौत के घाट उतार देना। कानून के साथ खिलवाड़ किया गया।दोषी सीआईएस एफ को सजा और परिजनो को उचित मुआवजा मिलनी चाहिए।
