
अमित कुमार गुप्ता आसनसोल:– आज केंद्रीय विद्यालय आसनसोल में उपप्राचार्य अमित कुमार दास के मार्गदर्शन में स्वच्छता पखवाड़ा के चौथे दिन छात्रों और शिक्षकों द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई। जिसके तहत छात्रों ने दोमोहानी रेलवे परिसर के नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। रैली में छात्रों ने नुक्कड़ नाटक भी किया। इसके साथ ही छात्रों द्वारा ‘स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत’ का नारा लगाते हुए रैली निकाली गई। यह रैली स्नातकोत्तर शिक्षिका कुमारी बुलबुल के निर्देशन में आयोजित की गई थी, जिसमें सपन मंडल, संगीता नियोगी, अमित कुमार, शुभाशीष पांडा आदि शिक्षक शामिल रहे ।
