पब्लिक न्यूज भरत पासवान आसनसोल : 14 साल के एक किशोर की हत्या के आरोप में आसनसोल अदालत ने अभियुक्त बिट्टू मंडल और उनके मामा उदय मंडल को दोषी पाए जाने पर आजीवन कारावास की सजा सुनाई। 26 मार्च 2023 को किशोर की हत्या की गई थी। इस मामले में बिट्टू का छोटा भाई भी दोषी हैं लेकिन वह नाबालिग है इस वजह से जुविनाईल अदालत उसका फैसला करेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 मार्च 2023 को 14 साल का एक किशोर खेलने के लिए घर से निकला था लेकिन उसके बाद उसका कोई पता नहीं चला। दो दिन बाद दामोदर नदी के किनारे झाड़ियों में उसकी लाश एक बोरी में बंद अवस्था में पाई गई थी। इसके बाद हीरापुर थाने की पुलिस को जांच में पता चला कि इस हत्याकांड में उस बच्चे का दोस्त, दोस्त का बड़ा भाई और उन दोनों भाइयों का मामा संलिप्त हैं। बताया जा रहा है की फिरौती के लिए उसका अपहरण किया गया था लेकिन अपहरणकर्ताओं द्वारा मुंह पर टेप बांधने की वजह से उक्त किशोर की मौत हो गई तो बच्चे की लाश को बोरे में बांधकर नदी के किनारे फेंक दिया गया और मरने वाले बच्चे का मोबाइल आसनसोल रेलवे स्टेशन के सात नंबर प्लेटफार्म के पास फेंक दिया गया था। पुलिस की जांच में यह सारे तथ्य उजागर हुए और शुक्रवार को आसनसोल अदालत में बिट्टू मंडल और उसके मामा उदय मंडल को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। अभियुक्तों ने मरने वाले किशोर के मोबाइल से ही अपहरण के बाद उसकी तस्वीर खींची थी। जिसे वह उसेक घर वालों को भेज कर फिरौती की रकम वसूलना चाह रहे थे लेकिन उससे पहले ही बच्चे की मौत हो गई। घटना में यह बात भी सामने आई है कि अपहरण से एक दिन पहले बिट्टू ने अंडाल में अपनी प्रेमिका को फोन किया था और कहा था कि उसे बहुत जल्द अमीर बनना है। इसलिए वह एक बच्चे का अपहरण करके फिरौती वसूल करेगा। पुलिस की पूछताछ में अंडाल कि उस युवती ने यह स्वीकार किया था।