

पब्लिक न्यूज भरत पासवान जामुड़िया : आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा कई सामाजिक कार्यों का भी आयोजन कर पुलिस – जनता संबंधों को मजबूत करने का प्रयास किया जाता है। वहीं नए वर्ष के पूर्व आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट अधीन गुंजन पार्क का सौंदर्यीकरण किया गया है। जामुड़िया थाना क्षेत्र के नीघा इलाके में स्थित गुंजन पार्क का कुछ माह से सौंदर्य करण कार्य चल रहा था। सोमवार को पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी एवं जिला अधिकारी एस पन्नमबलम ने फीता काटकर पार्क का उद्घाटन किया। इस दौरान मौके पर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के उपायुक्त मुख्यालय अरविंद कुमार आनंद, ध्रुवा दास उपयुक्त सेंट्रल, अभिषेक गुप्ता उपयुक्त ईस्ट एवं ईसीएल के सातगराम श्रीपुर के महाप्रबंधक रोबिन ठनौजा उपस्थित थे। गौरतलब है कि पिछले दो-तीन महीनों से पार्क में आम लोगों के लिए बेहतर सुविधा के लिए और बेहतर इंतजाम किए गए, पार्क में आने वाले सैलानियों एवं आम लोगों के लिए कई तरह के नई चीजों का निर्माण किया गया है जिससे आम लोग इसका उपयोग कर सके। वहीं नए साल के पहले इस पार्क का आधुनिकीकरण एवं सौंदर्यीकरण होने से स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है। इस मौके पर पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी ने कहा पार्क में आम लोगों की सुविधा के लिए कई चीजों को बनाया गया है, यह काम पिछले एक-दो महीने से चल रहा था, अब हम लोग इसका उपयोग कर सकेंगे।








