3rd भावना मेमोरियल शतरंज चैंपियनशिप 2025″ का सफल आयोजन दुर्गापुर में संपन्न।

पब्लिक न्यूज दुर्गापुर, 22 जुलाई 2025: पश्चिम बर्धमान जिला शतरंज संघ (PBDCA) द्वारा NSHM नॉलेज कैंपस, दुर्गापुर में 3rd भावना मेमोरियल शतरंज चैंपियनशिप 2025 का आयोजन अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस के अवसर पर भव्य रूप से संपन्न हुआ। जिले व राज्य के विभिन्न भागों से आए अनेक शतरंज खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
यह आयोजन PBDCA के वरिष्ठ सदस्य श्री तपन दासगुप्ता द्वारा अपनी दिवंगत पत्नी की स्मृति में आयोजित किया गया। उनकी इस भावना को सभी ने सराहा।
प्रतियोगिता का शुभारंभ विशिष्ट अतिथियों – सफल व्यवसायी एवं समाजसेवी श्री सुभाष अग्रवाल, अंतरराष्ट्रीय महिला पावर लिफ्टर खिलाड़ी सीमा दत्ता, NSHM के डायरेक्टर श्री आलोक संघवी, NSHM के CAO संदीप बनर्जी, चीफ आर्बिटर अन्तरीप रॉय तथा PBDCA अध्यक्ष श्री मुकेश तोदी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह में कई गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनमें विनय चौधरी (हेड, सृष्टिनगर), कमलेन्दु मिश्रा (हेल्थ वर्ल्ड), कमल अग्रवाल ,CA रोहित अग्रवाल ,सरनाली दत्ता,,विनोद कुमार ZM UCO Bank प्रमुख रहे। सभी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और PBDCA की इस पहल की सराहना की।
प्रतियोगिता में विभिन्न श्रेणियों के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विजेताओं में
ओपन कैटेगरी, प्रथम स्थान:  विशाल बसाक,

यू7 चैंपियन आरव माजी, यू 9रंगीत दासगुप्त ,यू 11अव्रदीप मंडल ,यू 13अर्णब दत्ता ,यू 15 ईशान प्रामाणिक, यू 17ईशान यादव
इस सफल आयोजन के लिए PBDCA की पूरी टीम, विशेष रूप से अध्यक्ष श्री मुकेश तोदी, कार्यकारी अध्यक्ष तपन दास गुप्ता, उपाध्यक्ष मधु डुमरेवाल, सचिव मोलॉय मजूमदार, संयुक्त सचिव अनिल नायर, पंकज मंडल, कोषाध्यक्ष दामोदर कुमार, अन्य सदस्य और NSHM की टीम स्पोर्ट्स हेड देव कुमार दास बधाई के पात्र हैं। आयोजन स्थल NSHM को भी उनके सहयोग व सुंदर स्थल व्यवस्था के लिए विशेष धन्यवाद दिया गया। इस आयोजन ने शतरंज को जिले में नई ऊँचाइयाँ दी हैं और युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts