



पब्लिक न्यूज मंथन पसवान अंडाल–: अमृत भारत के तहत अंडाल रेलवे-स्टेशन में चल रहे विकास कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे रेलवे के गतिशक्ती यूनिटी (एईएन) अधिकारी प्रकाश कुमार, उनके साथ पीआरओ बिपल्व बाउरी, कमर्शियल इंस्पेक्टर शुभेंदु पाल,सीनियर पब्लिसिटी इंस्पेक्टर आशिष कुमार सिंह आदि प्रमुख, सभी अधिकारी ने अमृत भारत के तहत स्टेशन परिसर में बनाई जा रही भवन निर्माण कार्य देखा, उसके बाद श्री कुमार ने पत्रकारों को बताया की यह योजना अमृत भारत स्टेशन के तहत अंडाल स्टेशन का विकास कार्य किया जा रहा है,जो नया भवन निर्माण हो रहा है उसमे यात्रियों के लिए हर तरह की सुविधा रहेगी, इसके अलावे महिलाओं, दिवयांगों, जेंडर और वृद्धांओं के लिए लिप्ट मसीनी सिढी (स्कलेटर)की व्यवस्था, टिकट काउंटर जिसमें दिव्यांग और महिलाओं का अलग सुविधा होगा,इसके अलावे भी हर सुविधा होगा, साथ हीं एक और फुट ऑवर ब्रीज का निर्माण किया जायेगा जिसकी चौड़ाई 20 फीट होगा.







































