पब्लिक न्यूज भरत पासवान कुल्टी : बांग्लादेश मे हिन्दुओ पर हो रहे अत्याचार ओर निर्मम हत्या के विरोध मे हिन्दू संगठनों ने साकतोड़िया मे विरोध जुलूस निकाला। यह विरोध जुलूस पोस्ट ऑफिस मोड से साकतोड़िया झालबगान तक निकाला गया। बीते दिनों बांग्लादेश मे जिहादियों की भीड़ ने दीपू दास नामक एक हिन्दू बंगाली युवक की पीट पीटकर सरेआम हत्या कर उसके शव को आग के हवाले कर दिया था। इस निर्मम हत्या के विरोध मे कुल्टी हिन्दू युवा संगठन ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला दहन कर कड़ा विरोध दर्ज कराया। इस विरोध जुलूस मे आनंद कुम्भकार, राहुल दास, प्रेयश हेला, संजू ठाकुर, आशीष पातर, पार्थो मंडल, भूबन मंडल सहित दर्जनों युवाओं की मौजूदगी रही।