पब्लिक न्यूज भरत पासवान आसनसोल : आसनसोल एसडीओ कार्यालय में सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आसनसोल उत्तर आसनसोल दक्षिण और कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के सभी स्वीकृत राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस संबंध में टीएमसी के  गुरुदास चटर्जी ने कहा  कि हर एक विधानसभा क्षेत्र में पांच स्थानों पर हियरिंग की जाएगी। जबकि टीएमसी की तरफ से मांग की गई थी कि कम से कम 10 जगह पर हियरिंग की प्रक्रिया की जाए।  उन्होंने  कह दिया है की पांच स्थानों पर ही हियरिंग होगी। गुरुदास चटर्जी ने कहा कि इससे दूर दराज के क्षेत्र में रहने वाले गरीब तबके के लोगों के लिए हियरिंग के लिए पहुंचना मुश्किल हो जाएगा और उनका नाम कट सकता है। गुरुदास चटर्जी ने बताया कि यह प्रयास किया जा रहा है कि टीएमसी की तरफ से उन लोगों को हियरिंग सेंटर पर पहुंचाया जाए। जिनके नाम हियरिंग के लिए आएंगे। वहीं इस संबंध में एसडीओ विश्वजीत भट्टाचार्य ने कहा कि हियरिंग की प्रक्रिया को लेकर अब प्रशासन की तरफ से पहल की जा रही है । जब उनसे पूछा गया कि राजनीतिक दलों का कहना है कि हियरिंग सेंटर की संख्या काफी कम है तो इस पर विश्वजीत भट्टाचार्य ने कहा कि चुनाव आयोग की तरफ से जो दिशा निर्देश आए हैं उसके मुताबिक काम किया जा रहा है। हालांकि उन्होंने कहा कि हियरिंग सेंटर की संख्या को बढ़ाने के लिए स्थानीय प्रशासन की तरफ से कुछ प्रस्ताव भेजे गए हैं।