सेल्फी के चक्कर मे एक ही परिवार के पाँच लोग दामोदर नदी मे डूबे…

एक की मौत दो को सुरछित बाहर निकाला गया अब भी दो लापता मौके पर पहुँची एनडीआरएफ और सिविल डिफेन्स की टीम कर रही है रेसक्यू…

पब्लिक न्यूज ब्यूरो /अमित कुमार गुप्ता आसनसोल:–आसनसोल, पश्चिम बंगाल आसनसोल के डिसरगढ़ इलाके मे स्थित सेर शाह पीर बाबा के मजार मे सदगा करने गए एक ही परिवार के करीबन पाँच लोग दामोदर नदी मे सेल्फी लेने के चक्कर मे डूब गए, घटना के बाद मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने एक महिला और आठ वर्ष के एक युवक को जीवित बचा लिया पर बाकि के तीन लोग दामोदर नदी के अंदर ही रह गए, जिनकी तलाश इलाके के लोग दामोदर नदी मे कर अब तक कर रहे हैं, वहीं घटना की खबर सुन मौके पर पहुँची एनडीआरएफ और सिविल डिफेन्स की टीम ने इलाके के लोगों की मदद से दामोदर नदी मे रेसक्यू कर एक युवक का शव बरामद कर चुकी है बाकि के दो लोग अब भी लापता हैं जिनकी तलाश जारी है, वहीं रेसक्यू के लिये दामोदर नदी के पास लाईट की वेवस्था की गई है, बताया जा रहा है की यह परिवार कोलकाता एकबालपुर के रहने वाले हैं, जिनकी पहचान मोहमद फिरोज उनके दो बेटे मोहमद आसिफ और मोहम्मद तोसीफ और उनकी माँ और एक और आठ वर्षीय बेटे के साथ दामोदर नदी मे सेल्फी ले रहे थे तभी अचानक सभी लोग एक साथ नदी मे डूब गए वहीं घटना स्थल पर मौजूद लोग उनको देख उन्हें बचाने का प्रयास तो किये पर दो ही लोग सही सलामत बच पाए बाकि की तीन लोगों मे एक का शव तो बरामद हो चूका है बाकि ले लोगों को ढूंढने के लिए दामोदर नदी मे रेसक्यू चल रही है

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts