
पब्लिक न्यूज भरत पासवान बर्नपुर : साइबर अपराध एवं जागरूकता से संबंधित सेमिनार का आयोजन बुधवार को बर्नपुर नराकास के तत्वावधान में उप महा निरीक्षक (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) बर्नपुर इकाई, बर्नपुर द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम को दो सत्र में आयोजित किया गया। पहला सत्र के विशेष वक्ता के रूप में स्थानीय पुलिस प्रशासन के एसआई आलोक मजूमदार एवं एसआई अभिजीत घोष द्वारा प्रस्तुतिकरण के माध्यम से साईबर क्राइम से कैसे बचा जा सकता है संबंधित जानकारी दी गई। दूसरे सत्र में ऑन लाइन के माध्यम से साइबर पीस की ओर से प्रस्तुति के माध्यम से विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। दोनों सत्रों में नराकास सदस्य के प्रतिनिधियों द्वारा पुछे गए पश्नों का सरल भाषा में उत्तर दिया गया। कार्यक्रम में कुल 75 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत सीआईएसएफ के निरीक्षक नागेंद्र कुमार द्वारा किया गया। सहायक समादेष्टा श्री गौरी नाथ श्रीवास्तव ने प्रेक्षागृह में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों का स्वागत भाषण के तहत स्वागत किया। तदोपरान्त संयुक्त सचिव नराकास जितेंद्र कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन व सम्पदा), सचिव नराकास यू
पी सिंह, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) एवं उप महा निरीक्षक प्रबोध चंद्रा द्वारा क्रमशः कार्यक्रम के बारे में अपने – अपने संक्षिप्त वक्तव्य रखे।
कार्यक्रम का समापन सीएन पाठक द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।








