

पब्लिक न्यूज़ मंथन पसवान अंडाल —: अंडाल ब्लॉक के खांद्रा -सिदुली सड़क किनारे सी-बी केयर मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पीटल की और से आयोजीत डाक्टर मीट कार्यक्रम में,अंडाल ब्लॉक के सभी आर.एम.पी.ए चिकित्सक गण उपस्थित रहे,साथ हीं वन भोज का आंदोलन भी उठाये,इस दौरान सी-बी केयर हॉस्पिटल के सी.एम.डी सुभाष चंद्र गुप्ता ने कहा की नये वर्ष की खुशी में सी-बी केयर अस्पताल ने डाक्टर मीट कार्यक्रम के साथ साथ वन भोज का आयोजन भी किया है,जिसमें ग्रामीण चिकित्सक (आर.एम.पी.ए)के साथ परिवार जैसा संबंध रहा,इस लिए सभी को साथ मिलजुल कर सी-बी केयर काम कर रहा है, आने वाले दिनों में सी-बी केयर अस्पताल का नाम आगे बड़े,इस दौरान सी-बी केयर हस्पताल के मालिक शुभम गुप्ता,अंडाल ब्लॉक आर.एम.पी.ए अध्यक्ष अजित मिश्रा, सचिव शंभू यादव,पांडवेश्श्वर ब्लॉक रमेश कुमार,अंडाल ब्लॉक चेयरमैन विजय यादव तथा समस्त अंडाल ब्लॉक आर.एम.पी.ए के सदस्य उपस्थित रहे.










Leave a Reply