



पब्लिक न्यूज़ मंथन पसवान पांडवेश्श्वर– पांडवेश्श्वर विधानसभा अंतगर्त सितलपुर डाइमंड मोड़ में बी.जे.पी की और से सदस्य्ता अभियान चलाया गया,इस दौरान पांडवेशश्वर विधानसभा के पूर्व विधायक जीतेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा की हमलोग सभी पांडवेश्वर में बी.जे.पी के कार्यकर्त्ता मिल कर सदस्य्ता अभियान चलाने यहा आया हैं, यहां के आस पास के दुकानों में जा कर लोगों से सदस्य्ता लेने की अपील कर रहें हैं,उन्होंने कहा की बी.जे.पी से जुड़ने के लिए लोगों में बहुत उत्साह दखने को मिला आने वाले समय में पांडवेशश्वर से तृणमूल कांग्रेस के पार्टी ऑफिस में अगरबत्ती दिखाने वाला भी नहीं होगा, इस दौरान संजय यादव,अहसान शेख,रविन्द्र यादव, प्रलाद शाव,राजकुमार साहनी,सूरज चौहान,वरुण शर्मा,पीनाकी मिश्रा तथा सभी बी.जे.पी के सदस्य गण उपस्थित रहें.










Leave a Reply