

पब्लिक न्यूज़ आसनसोल बिनु श्रीवास्तव:–सीटू की ओर से आज बाराबनी आईसीएमएलपी
रेलवे कोयला साइडिंग पर विरोध प्रदर्शन किया गया। 2006 में, सड़क की देखभाल के लिए आईसीएमएल कंपनी ने 43 युवकों को काम पर रखा था।
कई साल काम करवाने के बाद फरवरी 2024 में उनका काम से हटा दिया गया
तब से, वे अलग-अलग जगहों पर आंदोलन किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। उसी मुद्दे पर आज
आखिरकार यह विरोध प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर
आसनसोल सीआईटीयु नेता पार्थ मुखर्जी मनोज दत्ता प्रिय सरकार
कल्याण सिंह दीपक शर्मा तपन दास शेख शफीक वैश्य माड्डी आदि उपस्थित थे। इस बारे में मनोज दत्ता ने बताया कि जब 2006 में आईसीएमएल ने काम शुरू किया था तब माइंस से साइडिंग तक कोयला लाने के क्रम में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था स्थानीय निवासी बाधा उत्पन्न करते थे इस वजह से एक रास्ता निकाला गया और स्थानीय 43 युवकों को गार्ड की नौकरी दी गई यह 2024 तक चला लेकिन 2024 के फरवरी महीने से इन युवकों को नौकरी से निकाल दिया गया आईसीएमएल आरएस चौधरी नामक एक ठेकेदार के तहत यह काम करवाया करता था लेकिन आरएस चौधरी की मृत्यु के उपरांत जब उनकी बेटी ने उनके कार्य की जिम्मेदारी संभाली तब से उन्होंने इन 43 गार्ड की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया ना तो आईसीएमएल प्रबंधन और ना ही प्रशासन इन 43 लोगों की बात सुन रहा है इस वजह से मजबूरन यह आंदोलन करना पड़ रहा है क्योंकि पिछले 1 साल से 43 लोगों का जीवन संकट में आ गया है उनके परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो गया है उन्होंने कहा कि वामपंथी इस शोषण को कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे और इसके लिए जितना बड़ा आंदोलन करना होगा हम करेंगे।










Leave a Reply