साधु संत महात्मा की सेवा करने से तुरंत फल की प्राप्ति होती है – आत्मप्रकाश जी महाराज बोलें

पब्लिक न्यूज ब्यूरो:–आसनसोल आसनसोल स रोड अंतर्गत गौशाला में मुरारका परिवार की ओर से एवं आसनसोल महावीर स्थान सेवा समिति के सहयोग से साथ दिवसीय श्रीमद् भागवत गीता ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन पूरी हुई। दूसरे दिन की कथा दीन जर भारत कथा नाम महिमा और वामन भगवान का अवतार पर कथा कही गई है। स्वामी आत्म प्रकाश जी महाराज ने कथा में कहा कि भागवत कथा करने में जितनी खर्च होती है। काम काज से व्यापार से जितना समय का नुकसान होता है। उसे ज्यादा भगवान किसी न किसी रूप में उन्हे दे देते हैं। गुरुजी ने कहा कि जिसकी पत्नी झगड़ालू है । तो पति को भक्ति में लीन हो जाना चाहिए। वहीं जिसके पति झगड़ालू है, ।उसकी पत्नी को भक्ति में लीन होनी चाहिए। यज्ञ तीर्थ करने से समय से फल की प्राप्ति होती है। वहीं साधु संत महात्मा की सेवा करने से तुरंत फल की प्राप्ति होती है। भगवान के भक्तों के साथ जो छल कपट करता है। उसका बड़ा अनहित होता है।

इसलिए कभी किसी से छल कपट नहीं करनी चाहिए। दूसरे दिन भी भक्तों की भीड़ उमड़ी थी। दूसरे दिन राज्य के कानून सह श्रम मंत्री मलय घटक पहुंचे। मंत्री को गुरुजी ने आशीर्वाद दिया और आगे उन्नति हो। गुरुजी ने मंत्री मलय घटक के बारे में बोलें आसनसोल के विकास में काफी योगदान है इनका । मौके पर बालकिशन मुरारका का पूरा परिवार, मोहन केशव भाई सहित पटेल परिवार, महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा, राजकुमार शर्मा, नारायण मुरारका, बाल कृष्णा मुरारका, सरस मुरारका, सरोज मुरारका, पंखुड़ी मुरारका, शुचि पोद्दार, सुमित्रा टेबरेवाल, स्वेता टेबरेवाल, कपूर अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, प्रेमचंद केशरी, सज्जन जालुका, मुकेश पहचान, बासुदेव शर्मा, प्रकाश अग्रवाल, अक्षय शर्मा, रौनक जालान सहित सैंकड़ों महिलाएं व पुरुष भक्त उपस्थित थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts