






पब्लिक न्यूज़ मंथन पासवान अंडाल –:अंडाल थाना क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर कोलियरी एनएचएस आवास से मंगलवार को कृष्णा माझी (41) नामक कर्मी का शव बरामद किया गया. उसके गले में फंदा लगा था, सूचना मिलने पर अंडाल थाने की उखरा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची. शव को बरामद कर चौकी ले जाया गया, मृतक की बेटी ने बताया कि कुछ साल पहले उनकी शादी जमुरिया के इकरा इलाके में हुई थी. मेरे पिता और मां मेरे आवास में रहते थे, पिता बीमार थे और इलाज चल रहा था. पिता ने मां को कुछ जरूरी दवाइयां लाने के लिए आसनसोल स्थित चंदा श्रीपल्ली भेजा. मां घर से चले जाने के कारण पिता घर में अकेले थे. सुबह घर के एक पड़ोसी ने फोन कर मां को घटना की जानकारी दी. खबर पाकर वे आये तो देखा कि पिता का शव गले में फंदे से लटक रहा था,कृष्णा बाबू ड्यूटी पर बेल्ट पहनकर काम पर जाते थे. उसके गले में वही बेल्ट बंधी हुई थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Leave a Reply