
पब्लिक न्यूज भरत पासवान आसनसोल : शराब पीकर गाड़ी चलाने की प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार की देर शाम आसनसोल नॉर्थ ट्रैफिक गार्ड की तरफ से एक अभियान चलाया गया। इस दौरान आसनसोल नॉर्थ ट्रैफिक गार्ड प्रभारी मोहम्मद अशरफुल के नेतृत्व में सोमवार की देर रात तक गाड़ियों की चेकिंग की गई और वाहन चालकों को मशीन के सहारे टेस्ट किया गया। साथ ही यह देखने का प्रयास किया किया कि कितने चालक शराब पीकर गाड़ी चला रहे हैं या नहीं। इस संबंध में आसनसोल नॉर्थ ट्रैफिक गार्ड प्रभारी मोहम्मद अशरफुल ने बताया कि यह अभियान शराब पीकर गाड़ी चलाने की प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जायेगा।








