पब्लिक न्यूज भरत पासवान सालानपुर : ममता बनर्जी के नेतृत्व में 2011 से पश्चिम बंगाल में टीएमसी की सरकार चल रही है। सरकार को 14 साल पूरे हो चुके हैं 14 सालों में सरकार ने कौन से विकास के कार्य किया है इसके बारे में लोगों को विस्तृत जानकारी देने के लिए टीएमसी की तरफ से हर विधानसभा क्षेत्र में टेबलों निकाले जा रहे हैं। गुरुवार को बाराबनी विधानसभा अंतर्गत सालानपुर इलाके के 11 ग्राम पंचायत क्षेत्र के लिए 11 टेबलो निकाले गए। इस दौरान विधायक विधान उपाध्याय ने टेबलों को रवाना किया। इस संबंध में विधान उपाध्याय ने कहा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में पिछले 14 वर्षों में राज्य में विकास के काफी कम हुए हैं लगभग 100 के आसपास जनकल्याणकारी परियोजनाएं चल रही है। जिनका लाभ लोगों को मिल रहा है। उसी के बारे में लोगों को जानकारी देने के लिए 11 ग्राम पंचायत के लिए 11 टेबलों रवाना किए गए। उन्होंने बताया कि अगले 15 दिनों तक यह विभिन्न ग्राम पंचायत इलाकों में घूम घूम कर लोगों को राज्य सरकार की परियोजनाओं के बारे में जानकारी देंगे।