

पब्लिक न्यूज़ मंथन पसवान पांडवेश्श्वर–: पांडवेश्श्वर ब्लॉक के छोरा लायन्स क्लब की ओर की ओस से बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,इस प्रतियोगिता में पावर लिफ्टिंग,आर्म वरेस्टलिंग,डेड लिफ्ट,मेन फिजिक्स जैसे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,इस प्रतियोगिता में कुल 80 प्रतिभागियों नें हिस्सा लिया, मेन फिजिक्स में विभा फिटनेस के प्रसंजीत घोष ने पहला पद हासिल किया और दूसरा पद अभिषेक हरिजन ने अपने नाम किया,इस दौरान लायन्स क्लब के अध्यक्ष अनिरुद्ध मित्रा ने कहा की हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए इस तरह के कार्यक्रम को बढ़ावा देना चाहिए ताकि बच्चे फिटनेस की दुनिया में और भी आगे बड़े,दूसरी और विभा फिटनेस के जिम ट्रेनर अर्जुन भारती ने कहा की यह प्रतियोगिता यहां पहली बार आयोजित हो रहा है, इसीलिए कुछ बच्चों में घबराहट हो रहा था,इस लिए मैं और भी बच्चों सें कहूंगा की वो ऐसी बाॅडिबिल्डिंग में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले ताकि आने वाली युवा पीढ़ी अपनी फिटनेस को बनाये रखे,इस दौरान उपस्थित रहे प्रदीप चटर्जी,लायन्स क्लब के सदस्य बबलू सिन्हा,जशवीर सिंह आदि उपस्थित रहे.






Leave a Reply