

पब्लिक न्यूज आसनसोल :– आज राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर शीतला इलाके में एक सड़क दुर्घटना में एक कार पलट गई जिसमें कार को तो नुकसान पहुंचा लेकिन सौभाग्य से कार चालक और कार सवार को चोट नहीं आई इस बारे में कार के मलिक मोहम्मद अजहर ने कहा कि वह जमुरिया से एडीडीए की तरफ अपने घर जा रहे थे गाड़ी में उनके साथ उनके छोटे भाई थे उन्होंने बताया कि उनकी गाड़ी के सामने एक टाटा सुमो जा रही थी अचानक टाटा सुमो के सामने एक गाय आ गई गाय को बचाने की कोशिश में टाटा सुमो के चालक ने अपनी गाड़ी को बाएं तरफ मोड़ा जिससे टाटा सुमो उनकी गाड़ी से टकरा गई और उनकी गाड़ी पलट गई उन्होंने कहा कि घटना में उनकी गाड़ी को नुकसान पहुंचा लेकिन वह और उनके भाई सुरक्षित हैं।







Leave a Reply