
पब्लिक न्यूज़ ब्यूरो/अमित कुमार गुप्ता आसनसोल:– रानीगंज सिटीजंस फोरम की तरफ से आज आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के गेस्ट हाउस में आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा से मुलाकात की गई इस मौके पर यहां संगठन के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे संगठन की तरफ से आसनसोल लोकसभा केंद्र के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा से रानीगंज की कुछ समस्याओं को लेकर चर्चा की गई और उनके निराकरण के लिए उनसे अनुरोध किया गया ।

इस बारे में पत्रकारों से बात करते हुए रानीगंज सिटीजंस फोरम के जनरल सेक्रेटरी प्रदीप नंदी ने कहा कि आज उनके संगठन के पदाधिकारीयों ने सांसद शत्रुघ्न सिन्हा से मुलाकात और उनसे रानीगंज की कुछ ज्वलंत समस्याओं को दूर करने का अनुरोध किया । इनमें सबसे पहली मांग जो संसद के सामने रखी गई वाचिंग रानीगंज को फिर से सब डिवीजन बनाने की मांग प्रदीप नंदी ने कहा कि 1847 से लेकर 1906 तक रानीगंज सबडिवीजन हुआ करता था ।

लेकिन उसके बाद आसनसोल को सब डिवीजन का दर्जा दे दिया गया इससे उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन रानीगंज को भी सबडिवीजन बनाए जाने की जरूरत है । इसके अलावा रानीगंज से जुड़ी और भी कई समस्याओं को लेकर आज संसद के सामने रानीगंज सिटीजंस फोरम के सदस्यों ने अपनी बातें रखी प्रदीप नंदिनी ने कहा कि संसद में उनकी बातों को सुना और उन समस्याओं को लेकर गंभीरता से विचार विमर्श करने का आश्वासन दिया । मौके पर उपस्थित थे विशिष्ट (समाजसेवी एवं व्यवसायई एडवाइजर ) आरपी खेतान (वर्किंग प्रेसिडेंट) गौतम घटक,(एडवाइजर) दिनेश गुप्ता,(उपाध्यक्ष) बलराम दे, विद्युत पांडे

Leave a Reply