

पब्लिक न्यूज मंथन पसवान अंडाल—: राज्य भर में बिगड़ती कानून व्यवस्था और बलात्कार और हत्याओं सहित महिलाओं के उपर लगातार बढ़ती हिंसा के विरोध में प्रदेश कांग्रेस अंडाल ब्लॉक की ओर से अंडाल थाना पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया,
इस प्रदर्शन सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिला कमेटी के नेता उत्तम राय ने कहा की ,राज्य भर में कानून व्यवस्था की बिगड़ती हालत और महिलाओं के उपर लगातार हो रही हिंसा के साथ-साथ बलात्कार और हत्याओं की घटना के कारण आज पूरे पश्चिम बंगाल की छवि खराब हो गई है, पूरे राज्य में अराज्य कता का माहौल बनाया गया है, राज्य में बलात्कार जैसी सामाजिक घटनाऐं बढ़ती जा रही है, लेकिन साथ ही पुलिस प्रशासन की मूक दर्शक की भूमिका से आम लोग निराश हैं. ब्लॉक अध्यक्ष रोबिन मिश्रा ने कहा पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस के घोषित कार्यक्रम के अनुसार, इस स्थिति को ठीक करने और विरोध करने के लिए राज्य के सभी पुलिस स्टेशनों के साथ-साथ, अंडाल थाना पर प्रदर्शन कर 7 सुत्री मांगों का मांग पत्र थाना प्रभारी को दिया जायेगा,
इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए ईम्तियाज अहमद,प्रकाश ठाकुर, अजय पांडा तथा समस्त कांग्रेस के सदस्य गण उपस्थित रहे.






Leave a Reply