


पब्लिक न्यूज आसनसोल:– रांगापाड़ा क्षेत्र के हरामडीही इलाके में आज सिर्फ पानी से होली खेली गई यह आदिवासियों की परंपरागत होली है जिसे बाहा बस्की कहा जाता है इस बारे में स्थानीय एक आदिवासी समाज के प्रतिनिधि मोतीलाल सोरेन ने कहा कि यह उनके आदिवासी समाज की परंपरा है होली के दिन वह लोग रंगों से होली नहीं खेलते होली से एक दिन पहले उनके समाज के धर्मगुरु घरों में फूल रखकर जाते हैं उस फूल के पानी से होली खेली जाती है यही आदिवासी समाज की परंपरा है और उसी का निर्वहन करते हुए हर साल इसी तरह से इस क्षेत्र में आदिवासी समाज के लोग होली मनाते हैं उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे कलश से एक दूसरे पर छिड़का जाता है यह बहुत पवित्र माना जाता है और ऐसा समझा जाता है कि छोटे-छोटे कलशो से पानी छिड़कने से सारी अशांति और दुख दर्द दूर होते हैं










Leave a Reply