

पब्लिक न्यूज़ कुलटी, :– पश्चिम बंगाल आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 64 मे बुधवार की रात करीब 9 बजे जनकपुरा सेवा समिति व गोरखा सेवा समिति के द्वारा आयोजित एल सी सार्वजनिन दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन फीता काटकर व माँ भगवती की विधिवत पूजा याचना कर तृणमूल पार्षद सह समाजसेवी संजय नोनिया ने किया, वहीं उद्घाटन के बाद सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित भी किया गया।


इस दौरान स्थानीय तृणमूल पार्षद पूनम देवी सहित पूर्व पार्षद कृष्णा प्रसाद, तृणमूल नेता सह समाजसेवी बिनोद साव, पूजा कमिटी के सेकेट्री गौतम दास, असिस्टेंट सेकेट्री अजित सिंह, अध्यक्ष रतन भट्टाचार्य, केसियर रवि यादव, राजा प्रसाद, सौरव यादव, संतोष बहादुर सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, इस उद्घाटन समारोह के दौरान तृणमूल पार्सद संजय नोनिया ने पूजा पंडाल के आयोजक कर्ताओं को अभिनन्दन जताते हुए कहा की वह खुदको गर्ववांतित महसूस कर रहे हैं की उनको कुलटी के एलसी सर्बजनिन दुर्गापूजा कमिटी द्वारा मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रण किया गया, उन्होने कमिटी के तमाम सदस्यों को दुर्गोत्सव के शुभ अवसर पर ढेर सारी सुभकामना भी दी और शिल्पाँचल वासियों को शांति पूर्वक उत्साह के साथ दुर्गोत्सव मनाएँ उसके लिये माँ दुर्गा से प्रार्थना भी की




Leave a Reply