

पब्लिक न्यूज आसनसोल :आज माइंस बोर्ड ऑफ़ हेल्थ के कार्यालय में बजट मीटिंग हुई यहां नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती विधान उपाध्याय पश्चिम बर्दवान जिला शासक एस पोन्नाबलम अभिजीत घटक सहित माइंस बोर्ड आफ हेल्थ के तमाम अधिकारी उपस्थित थे यहां पर बजट को लेकर चर्चा हुई इस बारे में नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने बताया कि आज माइंस बोर्ड आफ हेल्थ में बजट के ऊपर चर्चा हुई किस तरह से माइंस बोर्ड आफ हेल्थ को और सुचारू ढंग से चलाया जाए इस पर चर्चा हुई जो जगह खाली पड़ी है उसको पीपीपी मॉडल पर किस तरह से इस्तेमाल किया जा सके इस पर भी चर्चा हुई उन्होंने कहा कि एक बड़े अस्पताल बनाने को लेकर आज की बैठक में बातचीत हुई लेप्रोसी क्लिनिक को और बेहतर करने को लेकर भी विचार विमर्श किया गया







Leave a Reply