






पब्लिक न्यूज आसनसोल:– आसनसोल, पश्चिम बंगाल आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 14 स्थित कल्ला बाईपास इलाके मे राष्ट्रीय राज्य मार्ग के जमीन पर कुछ किसानो द्वारा की जा रही हरी भरी और लहलहाती फसल पर पिएचई विभाग ने बुलडोजर चला दिया है और खेतों मे लगी सब्जियों को बुरी तरह नस्ट कर दिया है, जिसका पछतावा ना तो पिएचई विभाग को है और ना ही उस ठेकेदार को है जिसने पिएचई विभाग से पाईप लाईन बिछाने के लिये टेंडर लेकर काम शुरू किया है, उनका यह साफ कहना है की उन्होंने राष्ट्रीय राज्य मार्ग से नो एनओ सी लिया है जिस एनओसी के बिनाह पर वह पाईप लाईन बिछाने का काम शुरू किया है, ऐसे मे राष्ट्रीय राज्य मार्ग की जमीन पर अगर कोई अवैध रूप से खेती कर सब्जियां ऊगा रहा है तो वो उसकी गलती है, वह अपना काम कर रहे हैं, ऐसे मे किसानो की अगर माने तो उनका यह कहना है की वह गरीब और असहाय लोग हैं, उनको अपना और अपने परिवार का पेट भरने के लिये एक मात्र यही खेती का सहारा है, जिस सहारे वह अपनी जीवन व्यतीत कर रहे हैं, खेतों मे फसलों की हुई नुकसान पर अपना आंसू बहा रहे किसानो ने कहा की अगर उनको थोड़ा भी समय दिया जाता या फिर उनको पहले से फसल हटा लेने के लिये कोई नोटिस दी जाती तो वह अपना फसल हटा लेते पर ठेकेदार ने उनको कोई समय नही दिया और उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया उनकी लहलहाती सब्जियों की हरी भरी फसल पर बुलडोजर चला दिया, जिससे उनका हजारों रुपए का नुकसान हो गया है अगर उनके उस नुकसान का थोड़ा भी भरपाई हो जाए तो उनको कुछ मदद मिल जाती और उनकी आर्थिक स्थिति नही बिगड़ती पर उनके साथ घटी इस घटना ने उनको सड़क पर लाकर खड़ा तो कर ही दिया है साथ ने उनके पुरे परिवार को भखमरी के कगार पर लाकर भी खड़ा कर दिया है, वहीं किसानो ने जिला प्रशासन से मुवावजे की मांग की है।






Leave a Reply