


पब्लिक न्यूज़ मंथन पसवान अंडाल–:अंडाल ब्लॉक के मधसुधनपुर स्थित इसीएल के रिकरेशन क्लब में परासकोल कोलियरी ई.सी.सी.एस लिमिटेड की ओर से 71वां अखिल भारतीय साहकरी सप्ताह मनाया गया,इस दौरान अंडाल ब्लॉक के सभी साहकरी समितियों के साथ बैठक कर विकसित भारत के निर्माण में चर्चा की गई कार्यक्रम के दौरान काॅऑपरेटिव डेवलोपमेन्ट ऑफिसर कुंतल बनर्जी ने कहा की प्रत्येक वर्ष 14 नवंबर से 20 नवंबर तक सहकारी सप्ताह का पालन करते है और आज इसका पांचवा दिन है जो मधसुधनपुर रिकरेशन क्लब में आयोजित की गई है,इस कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य विकसित भारत का निर्माण पर चर्चा करना,इस दौरान ए.आर.सी.एस त्रिदीप मंडल, क़ृषि कर्माअध्यक्ष समीर विश्वास,बी.सी.सी.बी बैंक उखड़ा सप्तर्षि बनर्जी,सुकांता चटर्जी,जिला परिषद के सहकारी सभाधिपती विष्णुदेव नोनिया,अंडाल पंचायत समिति के सभापति सुनीता कोड़ा सी.आई (सी. ई.ओ )शुभेन्दु राय,बीर बहादुर सिंह, मुख्य तोर पर उपस्थित रहे.






Leave a Reply