पब्लिक न्यूज भरत पासवान आसनसोल : भारतीय जनता पार्टी की तरफ से सोमवार को आसनसोल के शीतला इलाके में पार्टी के जिला कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। यहां भाजपा जिला अध्यक्ष देवतनु भट्टाचार्य, वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्णेन्दु मुखर्जी, अरिजीत राय, केशव पोद्दार, अपूर्व हाजरा और कृष्णा प्रसाद ने संवाददाताओं को संबोधित किया। गौरतलब है कि रविवार को आसनसोल के गिरजा मोड़ में तृणमूल कांग्रेस की तरफ से एक सभा का आयोजन किया गया था। सभा मंच से आसनसोल उत्तर के विधायक तथा राज्य के कानून तथा श्रम मंत्री मलय घटक ने 29 नवंबर को उसी स्थान पर भाजपा द्वारा आयोजित सभा को लेकर कटाक्ष किया था। उन्होंने कहा था कि 29 तारीख को भाजपा द्वारा गिरजा मोड इलाके में जिस सभा का आयोजन हुआ था। वहां सभा मंच पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य उपस्थित थे। रविवार की सभा में मंत्री मलय घटक ने बिना नाम लिए कहा था की 29 तारीख को भाजपा के सभा मंच पर शमिक भट्टाचार्या के एक तरफ लोहा माफिया तो दूसरी तरफ जमीन माफिया बैठे हुए थे। इसी मुद्दे पर सोमवार को भाजपा की तरफ से संवाददाता सम्मेलन किया गया और देवतनु भट्टाचार्य ने मलय घटक के वक्तव्य पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि राज्य में प्रशासन टीएमसी चला रही है अगर मंत्री जानते हैं कि इस क्षेत्र में कौन लोहा माफिया है और कौन भू माफिया तो प्रशासन उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है। उन्होंने मलय घटक को चुनौती देते हुए कहा कि वह गैर कानूनी काम करने वालों को जेल में डालें। वहीं उन्होंने मलय घटक पर भी निशाना साधते हुए कहा कि किसी पर उंगली उठाने से पहले मंत्री को इस बात का जवाब देना होगा कि उन्हें एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट द्वारा कितनी बार बुलाया गया था। भाजपा जिला अध्यक्ष ने बताया कि जो खुद शीशे के घरों में रहते हैं उन्हें दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकना चाहिए। वही आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल द्वारा हटन रोड में टोटो के खिलाफ जो अभियान चलाया गया था। उस पर मलय घटक की तरफ से किये गये कटाक्ष का भी जवाब दिया। रविवार को टीएमसी की सभा से मलय घटक अग्निमित्रा द्वारा हटन रोड में टोटो द्वारा जाम लगाए जाने का मुद्दा उठाएं जाने पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि भाजपा की विधायक को पूरा रास्ता साफ चाहिए। इस पर भी देवतनु भट्टाचार्य ने पलट वार किया और कहा कि  दरअसल टीएमसी चाहती ही नहीं है की हटन रोड का वह इलाका जाम मुक्त हो या आसनसोल के अन्य इलाकों से अतिक्रमण हटे क्योंकि अतिक्रमण करने वाले ज्यादातर टीएमसी के दुधारू गाय समुदाय के लोग हैं जो कि उनके स्थाई वोट बैंक हैं। इसीलिए उन पर हाथ नहीं डालना चाहते यही वजह है कि लोगों को भले लाख परेशानियां हो रही हो लेकिन प्रशासन टोटो या अतिक्रमण के खिलाफ कोई अभियान नहीं चला रहा है। भाजपा जिला अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि बंगाल में पुलिस प्रशासन और राज्य सरकार लोगों का धर्म देखकर कार्रवाई करती है। जिन्हें टीएमसी अपना वोट बैंक मानती है और दुधारू गाय कहती है। उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती भले वह अतिक्रमण भी क्यों ना करें लेकिन उसके अलावा अन्य किसी समुदाय के खिलाफ तुरंत कड़ी कार्रवाई की जाती है और यही एक वजह है कि बंगाल में टीएमसी द्वारा शुरुआत से ही एसआईआर का विरोध किया जाता रहा है। हालांकि वह इसे रोक नहीं पाए और टीएमसी के हर नेता ने खुद एन्यूमरेशन फॉर्म भरा है लेकिन लोगों को बरगलाने के लिए ममता बनर्जी द्वारा लोगों को एन्यूमरेशन फॉर्म भरने से रोका जा रहा था लेकिन ऐसा नहीं होगा। एसआईआर लगभग पूरा हो चुका है और एक भी नाजायज मतदाता का नाम मतदाता सूची में रहने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी दरअसल चाहती नहीं है कि मृत वोटर या घुसपैठियों का नाम मतदाता सूची से हटे क्योंकि इन्हीं के सहारे टीएमसी हर चुनाव में जीत हासिल करती है। देवतनु भट्टाचार्य ने कहा कि यह जाहिर हो गया है कि टीएमसी भाजपा के बढ़ते प्रभाव से बौखला गई है। इसीलिए जहां पर भी भाजपा द्वारा सभा की जा रही है वहीं पर टीएमसी द्वारा भी जवाबी सभा की जा रही है और झूठ का पुलिंदा बांधा जा रहा है। वही कृष्णेंदु मुखर्जी ने भी टीएमसी पर करारा प्रहार किया और कहा कि टीएमसी भाजपा पर लोहा माफिया भू माफिया होने का आरोप लगा रही है। जबकि इस क्षेत्र के लोग भली भांति जानते हैं की असली माफिया कौन है। उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम के ऐसे कई वार्ड है जहां पर धड़ल्ले से तालाबों को भरा जा रहा है। जमीनों पर अवैध कब्जे किए जा रहे हैं और हर एक मामले में टीएमसी के नेता के करीबी का ही नाम सामने आ रहा है। जिसके सर पर टीएमसी के किसी बड़े नेता का हाथ है। उन्होंने कहा कि 2026 में जब बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी तब इन सब घोटालों की जांच होगी और जो असली दोषी हैं उनको कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। कृष्णेंदु मुखर्जी ने कहा कि मंत्री ने भाजपा में लोहा माफिया होने की बात कही लेकिन उनकी जानकारी के लिए वह बताना चाहते हैं कि अब बर्नपुर में लोहा माफिया नहीं है। अब पूरा का पूरा लोहा माफिया का काम रेल पार में हो रहा है। वहां पर लोहे का अवैध कांटा चल रहा है। इतना ही नहीं रेल पार के कई वार्ड आज ड्रग्स के अवैध कारोबार के गढ़ बन गए हैं। पूरे पश्चिम वर्धमान जिले में ड्रग्स का अवैध कारोबार रेलपार से ही चल रहा है। उन्होंने ज्योति नगर नामक एक कॉलोनी का नाम लिया और कहा कि उनका दावा है कि अगर सही तरीके से जांच की जाए तो ज्योति नगर में ज्यादातर घरों के प्लान पास नहीं है। कृष्णेंदु मुखर्जी ने साफ कहा सबको पता है की असली माफिया किसके साथ हैं। इसीलिए इस तरह की बातें करने से सत्ता पक्ष के नेताओं को बचना चाहिए। वही एक और भाजपा नेता कृष्णा प्रसाद ने भी मलय घटक के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की कल उन्होंने टीएमसी के सभा मंच से जो बातें कहीं उससे साफ जाहिर होता है की मंत्री के पैरों तले से जमीन खिसक चुकी है। इसीलिए वह इस तरह की बातें कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि आज रेलपार जिस क्षेत्र के वह विधायक हैं। वहां नशे का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है अभी कुछ दिनों पहले वहां पर 350 करोड रुपए का घोटाला हुआ। उन्होंने मंत्री से सवाल किया कि क्या उन्हें इन सब की जानकारी नहीं है। उन्होंने दावा किया कि 2026 के विधानसभा चुनाव के बाद बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी और टीएमसी के शासनकाल में 2011 से जो भी भ्रष्टाचार हुआ है सबकी परत दर परत जांच होगी।