भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा का आसनसोल जमकर किया गया स्वागत बीजेपी कर्मीयों एवं मिठू घांटी

पब्लिक न्यूज ब्यूरो अमित कुमार गुप्ता आसनसोल :–आसनसोल मे भाजपा के पूर्व अध्यक्ष राहुल सिन्हा झारखंड किसी काम से आए थे। वापसी के दौरान शुक्रवार की संध्या उन्होंने आसनसोल के विशिष्ट समाजसेवी, एवं व्यवसायी भाजपा ट्रेड सेल के प्रदेश कमेटी के को-कन्वेनर सुब्रत घांटी (मिठू) के अपकार गार्डन स्थित उनके आवासीय कार्यालय में पहुंचे और उनसे मुलाकात की । मौके पर सुब्रत घांटी, निर्मल कर्मकार, शंकर चौधरी, ओमनारायण प्रसाद, राम अधिकारी, भृगु ठाकुर, तापस घोष सहित अन्य लोगों ने उनका स्वागत किया। मौके पर संगठन को लेकर चर्चाएं हुई। आसनसोल में संगठन को कैसे मजबूत किया जाए। उसे लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। वहीं पत्रकारों द्वारा पूछे गए आरजी कर घटना को लेकर राहुल सिन्हा ने ममता को आरेड हाथ लिया ओर कहा कि इस घटना को लेकर जितनी निंदा की जाए कम है।

उन्होंने कहा की इस घटना को लेकर पुलिस और तृणमूल के लोग साक्ष्य को इतने जल्दी मिटा दिया इसे साफ हो गया की तृणमूल के कुछ दुर्निती को वह जानती थी। उन्होंने कहा की इस घटना दबाने के लिए राज्य सरकार बहुत कोशिश कर रही है। यह अब दबने वाला नहीं है। इसे जितना दबाया जायेगा। यह उतना यह घटना उभरकर सामने आएगा। इस घटना में दोषियों को सजा जरूर मिलेगी। सीबीआई के विषय पर पूछे जाने पर कहा कि उन्होंने की सीबीआई अपनी जांच कर रही है पर सारे सबूत को मिटा दिया गया है फिर भी सीबीआई अंत नहीं छोड़ेगी और इसकी पूरी जांच कर सही रिपोर्ट पेश करेगी ममता सरकार काफी कोशिश कर रही है बचाने के लिए इस गंदे डॉक्टर को क्या पता किस वजह से इतनी ममता इस पर दर्शा रही है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts