







पब्लिक न्यूज आसनसोल/कुल्टी : हनुमान जयंती पर शनिवार को भाजपा समर्थक व अधिवक्ता नाजिया इलाही खान कुल्टी केंदुआ बाजार इलाके में पहुंचीं। इसकी खबर मिलते ही कुल्टी पुलिस की ओर से केंदुआ बाजार इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। नाजिया इलाही खान ने केंदुआ बाजार एवं ईट भट्ठा इलाका स्थित हनुमान मंदिर में दीप जलाकर पूजा-अर्चना की। इसके बाद वो पथ सभा में भी शामिल हुए नाजिया इलाही खान ने अपने को सनातनी बताया। उन्होंने कहा कि बंगाल में जब नमाज पढ़ने के पहले कोर्ट से अनुमति नहीं लेनी पड़ती है तो हनुमान चालीसा पाठ में कोर्ट से अनुमति क्यों लेनी पड़ती है। एक ही राज्य में दो तरह के कानून कैसे हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि बंगाल के मुर्शिदाबाद एवं मालदह जिला में खुलेआम लूंगी डांस खेला जा रहा है। उन्होंने कहा कि चंद मुसलमानों के ठेकेदार वक्फ बोर्ड की जमीनों पर गरीबों का हक मारकर अमीर बनते जा रहे हैं। ऐसे लोगों के लिये अमित शाह ने वक्फ बोर्ड में संशोधन कर नया कानून पारित किया है। अब कागजात दिखाओ और 9 एकड़ जमीन ले जाओ। नाजिया इलाही खान ने कहा कि उन्हें कोलकाता में हनुमान चालीसा पाठ के लिये कोर्ट से अनुमति लेनी पड़ी है। वहीं कहा कि अमित शाह ने वक्फ बोर्ड कानून पास कर करबला के मैदान की घटना होने से बचा लिया। वहीं कहा कि कुल्टी के भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा नेता जिशान कुरैशी के निमंत्रण पर हनुमान मंदिर में पूजा करने आयी हैं। इस अवसर पर भाजपा के कई समर्थक उपस्थित थे।





Leave a Reply