बी.जे.पी कार्यकर्त्ता पर हो रहे हमला का विरोध करने अंडाल थाना पहुंचे जितेंद्र कुमार तिवारी।

पब्लिक न्यूज मंथन पसवान अंडाल –: भाजपा कर्मियों और नेताओं पर लगातार हो रहे हमले के विरोध में अंडाल थाना में प्रदर्शन कर मांग पत्र दिया गया,जितेंद्र कुमार तिवारी के साथ बी.जे.पी के सभी नेताओं और सदस्यों ने प्रदर्शन किया,इस दौरान पांडवेश्श्वर के पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार तिवारी ने कहा की अंडाल थाना अंतगर्त विभिन्न अंचल में जिस तरह सें हमारे बी.जे.पी कार्यकर्त्ता के ऊपर अत्याचार हो रही है और इस अत्याचार के पीछे तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों का हाथ है,इस तरह से बी.जे.पी कार्यकर्त्ता के ऊपर अत्याचार हो रहा है उन पर हमला किया जा रहा है लेकिन यहां अंडाल की पुलिस इस घटना पर मूकदर्शक बनी बैठी है,उन्होने कहा की इस तरह की असहाय पुलिस हमें नहीं चाहिये उन्होंने कहा की कुछ दिनों पहले परासकोल में विनोद मिस्त्री,काजोरा में सुनील मंडल और सीतलपुर में सूरज चौहान को तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओ द्वारा हमला किया गया था जिसके खिलाफ हम आज अंडाल थाना में इस घटना पर कड़ी करवाई करने की मांग कर रहे हैं,इस दौरान संजय यादव,उमेश मिश्रा, बरुण शर्मा, राजकुमार साहनी,संजीत सिंह,पीनाकी मिश्रा,प्रहलाद शाव तथा समस्त बी.जे.पी के कार्यकर्त्ता उपस्थित रहें.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts