



आसनसोल पब्लिक न्यूज :– बालू लदे ट्रैक्टर की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत हो गई काजी नजरूल विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली एक छात्रा सोमवार दोपहर 12:30 बजे के आसपास उत्तर थाना के कल्ला हरिपाठ हाई स्कूल के पीछे गांव के रास्ते पर जा रहे थे जब यह दुर्घटना घटी आसनसोल के ताजी नजरूल विश्वविद्यालय के बंगला विभाग के चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रा का नाम राम तिवारी था उसकी उम्र 20 साल से वह बाराबनी थाना के दोमहानी मदनपुर शिव मंदिर इलाके की निवासी थी मंगलवार दोपहर का जिला अस्पताल में छात्रा के शव का पोस्टमार्टम हुआ। पुलिस सूत्रों से पता चला है कि सोमवार दोपहर 12:30 बजे के आसपास राम तिवारी घर से स्कूटी लेकर कल्ला की तरफ जा रहे थे। उसे समय आसनसोल उत्तर थाना के कल्ला हरिपद हाई स्कूल के पीछे गांव के रास्ते पर एक बालू भरा ट्रैक्टर इस वजह से छात्रा रास्ते पर गिर गई सानिया लोगों ने राम को इलाज के लिए आसनसोल के विवेकानंद सारणी के एक निजी अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर पाकर उनके परिवार के सदस्य और सहपाठी अस्पताल आए इस दर्दनाक घटना से उनके परिवार के साथ-साथ नजरूल विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों अध्यापक और अध्यापिकाओं में भी शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने बताया कि उसे ट्रैक्टर को जब तक किया गया है ट्रक चालक की तलाश जारी है इस घटना में एक अस्वाभाविक मौत की रिपोर्ट दर्ज की गई है।













Leave a Reply