

पब्लिक न्यूज़ मंथन पसवान पांडवेश्वर :–पाण्डेश्वर विधानसभा अंतगर्त कुमारडीही के बाराथन पारा में चक्रवात दाना और भारी बारिश के कारण पूरा का पूरा कुंवा धंस गया।चक्रवात दाना के कारण पिछले दो दिनों सें कोयलांचल क्षेत्र में मूसलाधार बारिश हो रहीं है जिसके कारण कुमारडिही बाराथनं पारा के अभिजीत रॉय चौधरी का घर का कुंवा भू-स्खलन के कारण पूरा कुंवा धस गया।इस घटना के आस पड़ोस के लोग दहशत में है। हम लोग जानते हैं कि कोयलांचल के नाम से प्रसिद्ध है पांडेश्वर पांडेश्वर में लगातार भू धसान हो रही है इसी की एक दृश्य आज देखने को मिला कुमारडीही इलाके में भू धसान से इलाके के लोग के अंदर आतंक का माहौल। इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई घटनास्थल में पुलिस आई है। पुलिस आकर घेराबंदी की है । लोगों को आसपास से माना किया है। इस विषय को लेकर ई सी एल अधिकारी को जानकारी दें दी है। अधिकारी अपने टीम को भेज कर जानकारी जुटाने की बात की है और किस कारण से घटना घटी है ।






Leave a Reply