
पब्लिक न्यूज़ आसनसोल बिनु श्रीवास्तव:– बाराबनी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सालानपुर ब्लॉक के बराभुंई गांव के कुछ लोगों को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी के जिला सचिव अभिजीत राय आसनसोल जिला अस्पताल पहुंचे इस बारे में अभिजीत राय ने बताया कि बराभुंई गांव में स्टोन डस्ट फैक्ट्री है जिसे री फैक्ट्री कहा जाता है यह सभी लोग उन कारखानों में काम करते हैं इनको कुछ बीमारियां हुई हैं जब इनका इलाज किया गया और जांच की गई तो स्थानीय प्रशासन द्वारा जो कहा जा रहा है राज्य से बाहर बड़े अस्पतालों में जब इनकी जांच करवाई गई तो उस तरह की रिपोर्ट नहीं आ रही है अन्य राज्यों में जब जांच कराई गई तो सिलिकोसिस बताया गया जबकि स्थानीय अस्पतालों द्वारा जब इलाज किया जा रहा है तो जांच में टीबी बताया जा रहा है और उस हिसाब से इलाज भी किया जा रहा है इसलिए आज वह इन लोगों को साथ लेकर आसनसोल जिला अस्पताल आए हैं और यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर सही में इनको हुआ क्या है और किस तरह से इनका इलाज किया जा रहा है उन्होंने प्रशासन और खासकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से अनुरोध किया कि इन गरीब श्रमिक श्रेणी के लोगों के साथ अन्याय न किया जाए और इनका सही तरीके से इलाज किया जाए।










Leave a Reply