बाराबनी विधानसभा के दोमहानी ग्राम पंचायत अंतर्गत काशीडांगा फ्री प्राइमरी स्कूल में पश्चिम बर्धमान के जिला शासक एस पोन्नाबलम ने दौरा किया

पब्लिक न्यूज आसनसोल:– बाराबनी विधानसभा के दोमहानी ग्राम पंचायत अंतर्गत काशीडांगा फ्री प्राइमरी स्कूल में पश्चिम बर्धमान के जिला शासक एस पोन्नाबलम ने आज जायका लिया इसके साथ ही उन्होंने एक आईसीडीएस 30 नंबर सेंटर का भी दौरा किया उन्होंने मिड डे मील के बारे में भी विद्यार्थियों से पूछा और खुद भी उन्होंने यह खाना खाया इस मौके पर उनके साथ डीपीडीआरओ डॉक्टर अनिमेष कांति मान्ना बाराबंकी के वीडियो शीलादित्य भट्टाचार्य अवर स्कूल परिदर्शक अक्षय भट्टाचार्य काशीडांगा स्कूल के प्रधान शिक्षक पियूष राय उपस्थित थे इस मौके पर जिला शासक ने कहा इस तरह से लगातार पश्चिम बर्धमान जिले के विभिन्न स्कूलों और आंगनबाड़ी केदो का दौरा किया जा रहा है और वहां की व्यवस्था की जांच की जा रही है उन्होंने कहा कि यहां पर स्कूल में पठन-पाठन ठीक चल रहा है मिड डे मील की व्यवस्था भी ठीक है उन्होंने कहा कि स्कूल की तरफ से बाउंड्री वॉल की मांग रखी गई है और आंगनबाड़ी केंद्र में पानी की समस्या है तो उसको दूर करने का भी प्रयास किया जाएगा उन्होंने कहा कि इस तरह से जिला प्रशासन के सभी अधिकारी हफ्ते में एक दिन विभिन्न स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों का दौरा कर रहे हैं ताकि सभी सुविधाओं को स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों तक पहुंचाया जा सके

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts