
पब्लिक न्यूज आसनसोल:– बाराबनी दोमहानी इलाके के कटघोला शर्मा पाड़ा में सरकारी जमीन पर बाउंड्री वॉल बनाने वाले व्यक्ति द्वारा बाउंड्री वॉल तोड़ दिया गया कल ही प्रशासन के उच्च स्तरीय अधिकारियों द्वारा यहां का दौरा किया गया था और बाउंड्री वॉल बनाने वाले व्यक्ति को बाउंड्री तोड़ने का निर्देश दिया गया था 24 घंटे के अंदर निर्देश का पालन हुआ और आज बाउंड्री वॉल तोड़ दिया गया इस बारे में हमने बाउंड्री वॉल बनवाने वाले दीपक यादव से बात की तो उन्होंने कहा कि उन्होंने जमीन के लिए जो एक लाख रुपये एडवांस दिया था वह थाने में उन्हें वापस मिल गया है लेकिन बाउंड्री वॉल बनाने का और तुड़वाने का जब खर्च है वह फिलहाल उन्हें को करना पड़ रहा है इसके ऊपर क्या फैसला होगा यह उन्हें फिलहाल नहीं पता लेकिन उन्होंने जमीन के लिए जो एडवांस दिया था वह ₹100000 उन्हें वापस मिल गया है उन्होंने कहा कि उन्होंने तीन कट्ठा जमीन का खरीदी थी और इसके लिए उन्होंने ₹100000 एडवांस दिया था










Leave a Reply