

पब्लिक न्यूज़ मंथन पासवान अंडाल –: अंडाल थाना के बनबहाल फाड़ी अंतगर्त बहुला शिव मंदिर में एक कुंऐं के अंदर से14 वर्षीय जीत सिंह का शव बरामद हुआ,घटना के संबंध में ,मृतक के पिता अजॉय सिंह ने कहा की घर मे टीवी दखने को लेकर दो भाइयो में आपस में लड़ाई हो गई।


इसी बात पर नाराज़ होकर जीत सिंह घर से निकल कर कहीं चला गया,उसकी मां सोंची की गुस्से में बाहर गया अभी एक दो घंटे में वापस आ जायेगा,लेकिन 24घंटे बीतने के बाद भी जीत सिंह का कहीं पता नहीं चलामदूसरे दिन हमें किसी ने जानकरी की दी की शिव मंदिर के कुऐं में किसी का शव हैं वहां जाकर देखने पर पता चला की यह मेरा बेटा जीत सिंह का शव है जो गुरुवार को घर से निकला था, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर बनबहाल आउट पोस्ट की पुलिस पहुंची और शव को कुऐं से निकाल कर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुर्गापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया.

Leave a Reply