
पब्लिक न्यूज भरत पासवान पांडवेश्वर : पांडवेश्वर विधानसभा अंतगर्त बहुला ग्राम पंचायत मे एसडीओ और बीडीओ ने निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीओ सुमन विश्वास ने कहा की बहुला ग्राम पंचायत काफी अच्छा काम कर रहा है। अभी पंचायतों मे सरकार द्वारा बंगला आवास योजना का काम चल रहा है। इसके अलावे और अन्य विकास का कई काम चल रहा है। इसका औचक निरीक्षण करने आये यहां आने के बाद पंचायत का व्यवस्था देखकर अच्छा लगा।
बहुला ग्राम पंचायत काफी प्रगति पर है। इस दौरान पांडवेश्वर बीडीओ वृष्टि हाजरा,बहुला ग्राम पंचायत उप प्रधान बीर बहादुर सिंह, उत्तम मिर्धा,पंचायत सदस्य अयान दास,धर्मेंद्र पासवान आदि मौजूद रहे।








