बस में चोरी हुआ सोने का हार और नगदी बरामद, पुलिस की तत्परता से आरोपित हिरासत में

पब्लिक न्यूज़ आसनसोल/ जामुड़िया: रविवार सुबह करीब 11:30 बजे कुनुस्तोड़िया मोड़ पर बस में चोरी की घटना से हड़कंप मच गया। पांडेश्वर के केंद्रा क्षेत्र निवासी पी.एन. हालदार और उनकी पत्नी नीलिमा हालदार रानीगंज से घर लौट रहे थे, जब बस में उनका सोने का हार और नगदी चोरी हो गई।

स्थानीय लोगों और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से एक महिला समेत एक युवक को टोटो से फरार होते समय पकड़ लिया गया। पूछताछ के बाद चोरी का सामान बरामद कर लिया गया। जामुड़िया पुलिस की इस त्वरित करवाई पर स्थानीय लोगों ने प्रशासन एवं सराहना की। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। नीलिमा ने बताया कि वह अपने पति के साथ है बिहारी नाथ से लौट रहे थे बिहारी नाथ में उनकी बहन रहती है वह शिव मंदिर में जलाभिषेक करने गई थी तो यह घटना घटी उन्होंने कहा कि उनके पास 7500 रुपए और सोने का हर था वही 52 चटर्जी नमक तपसी इलाके के एक स्थानीय निवासी ने बताया अचानक एक महिला रोने लगी कि उनका सोने का हार और 7500 चोरी हो गए हैं तुरंत जमुड़िया खबर दी गई जमुड़िया थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और अपराधियों की तलाश शुरू कर दी तभी देखा गाया की एक टोटो में अपराधी फरार होने की कोशिश कर रहे हैं। रोका गया इसके बाद जमुरिया पुलिस की कार्रवाई से सोने का गहना 7500 बरामद हुए।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts