


बंगाल सरकार में कानून और श्रम मंत्री मलय घटक ने आज आसनसोल के जीटी रोड के किनारे बंगाली गर्ल्स डे हायर सेकेंडरी स्कूल के सामने दक्षिण बंगाल परिवहन निगम की दो नई बसों का उद्घाटन किया यह बसें काली पहाड़ी से कल्याणेश्वरी तथा आसनसोल से बांकुरा तक का सफर तय करेंगे आज इन बसों का विधिवत उद्घाटन किया गया मलय घटक ने कहा कि जब से मुख्यमंत्री के तौर पर ममता बनर्जी ने शासन भार संभाला है बंगाल में लगातार विकास कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है पूरे बंगाल के साथ-साथ आसनसोल और इस दक्षिण बंगाल का भी विकास हो रहा है इसी कड़ी में आज इन बसों का उद्घाटन किया गया। उन्होंने कहा कि इसके जरिए आसनसोल और बांकुरा की जनता को फायदा होगा ठीक उसी तरह काली पहाड़ी से लेकर कल्यानेश्वरी तक बस सेवा शुरू होने से इस क्षेत्र के लोग भी लाभान्वित होंगे वही कार्यक्रम में मौजूद अन्य विशिष्ट हस्तियों ने भी अपने विचार व्यक्त किया कार्यक्रम में मलय घटक के अलावा जिला शासक एस पोन्नाबलम आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी डिप्टी मेयर वसीम उल हक तथा अभिजीत घटक एमएमआईसी गुरदास चटर्जी सुब्रत अधिकारी बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी जिला प्रशासन के तमाम बड़े अधिकारी तथा पार्षद उपस्थित थे इसके अलावा दक्षिण बंगाल परिवहन निगम के चेयरमैन सुभाष मंडल महानिदेशक प्रणव कुमार घोष भी यहां पर विशेष रूप से उपस्थित थे सभी विशिष्ट हस्तियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया गया। इस बारे में दक्षिण बंगाल परिवहन निगम के चेयरमैन सुभाष मंडल ने बताया कि आज से नई बसों की सेवा शुरू हुई इससे आसनसोल और बांकुरा तथा काली पहाड़ी कल्यानेश्वरी के बीच यातायात और सुगम होगा उन्होंने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चाहती हैं की दुर्दशा के गांव तक भी बस की सुविधा उपलब्ध हो इसके लिए लगातार नए रुटों पर बस चलाई जा रहे हैं उन्होंने कहा कि कुछ महीनो में परिवहन निगम की तरफ से हजार से ज्यादा रूट पर बस का परिवहन किया जाएगा उन्होंने कहा कि पहले 60 सीएनजी बसें थी अब इसकी संख्या और 90 बढ़ाई जा रही है। डीजल बस भी और 106 बढ़ाई जाएगी उन्होंने कहा कि दक्षिण बंगाल परिवहन निगम हमेशा लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहता है चाहे वह तीर्थ यात्रियों की सेवा हो या नित्य यात्रियों की दक्षिण बंगाल परिवहन निगम हमेशा जनता और यात्रियों की सहूलियत का ध्यान रखती है।












