बंगाल विधानसभा में भाजपा नेता प्रतिपक्ष शुभेंदू अधिकारी आज रानीगंज के नूतन एगारा पहुंचे। यहां पर वह राम पूजा में सम्मिलित हुए

पब्लिक न्यूज़ जाहिद अनवर रानीगंज:– बंगाल विधानसभा में भाजपा नेता प्रतिपक्ष शुभेंदू अधिकारी आज रानीगंज के नूतन एगारा पहुंचे। यहां पर वह राम पूजा में सम्मिलित हुए इस मौके पर यहां आसनसोल और दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल भाजपा जिला अध्यक्ष बप्पा चटर्जी सहित इस क्षेत्र के तमाम भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित के इस मौके पर उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि जिस तरह से बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है वह कोई ऐसी घटना नहीं है जो सिर्फ बांग्लादेश में हो रही है उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में भी हिंदुओं पर तमाम तरह की अत्याचार हो रहे हैं हिंदुओं को उनके पूजा पद्धतियों को संपन्न करने से रोका जा रहा है उन्होंने कहा कि आजादी के समय पाकिस्तान में जितने आबादी हिंदुओं की थी आज उससे कहीं काम हो चुकी है यही हाल बांग्लादेश में भी है वहां पर हिंदुओं पर तमाम तरह के अत्याचार हो रहे हैं जिस वजह से आज हिंदुओं की संख्या वहां पर लगातार घटती जा रही है उन्होंने कहा कि आज मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में बांग्लादेश में एक ऐसी सरकार चल रही है जो हिंदुओं पर तमाम तरह के अत्याचार कर रही है उन्होंने कहा कि जिस तरह से बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार किया जा रहा है वह बेहद चिंता का विषय है वहीं पश्चिम बंगाल की बात करते हुए उन्होंने कहा कि आज पश्चिम बंगाल में एक ऐसी सरकार चल रही है जो तुष्टिकरण की राजनीति करती है उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में एक ऐसी सरकार चल रही है जो वोट की राजनीति के लिए एक समुदाय विशेष को अनैतिक रूप से समर्थन करती है उन्होंने साफ कहा कि वह यहां पर रहने वाले किसी भी समुदाय के खिलाफ नहीं है लेकिन जिस तरह से रोहिंगा मुसलमान को बंगाल में घुसता जा रहा है उसे पश्चिम बंगाल में जनसंख्या में एक समन्वय का अभाव नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि दुनिया भर के सभी हिंदुओं को एक होने की आवश्यकता है वरना क्या हो सकता है यह बांग्लादेश में नजर आ रहा है उन्होंने कहा कि चिन्मय कृष्णा प्रभु को जिस तरह से बांग्लादेश में सलाखों के पीछे डाल के रखा गया है उसे साबित होता है कि अगर हिंदू एक नहीं हुई तो उनके साथ क्या हो सकता है इसके साथ ही उन्होंने पश्चिम बंगाल सहित आसनसोल रानीगंज जमुरिया आदि इलाकों में जिस तरह से कोयला बालू के अवैध कारोबार चल रहे हैं उस पर भी टीएमसी नेतृत्व पर प्रहार करते हुए कहा कि टीएमसी नेताओं और पुलिस की मदद से कोयला बालू के अवैध कारोबार चल रहे हैं लेकिन उसे रोकने की कोई कोशिश नहीं की जा रही है क्योंकि इसका पूरा मुनाफा एटीएम से नेतृत्व को मिलता है उन्होंने कहा कि अवैध कारोबार की वजह से आज इस क्षेत्र का प्राकृतिक संतुलन बिगड़ गया है लेकिन टीएमसी के नेताओं को इससे कोई मतलब नहीं है उन्होंने कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में एक सुशासन वाली सरकार चल रही है अगर बंगाल में भी भाजपा की सरकार आ गई तो यहां पर सभी अवैध कारोबारों पर नकेल कसी जाएगी और सुशासन प्रतिष्ठित होगा

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts