

पब्लिक न्यूज़ मंथन पासवान अंडाल–: ईसीएल के बंकोला कोलियरी कैंटीन में इंडियन नेशनल मांईन ऑफिशियल एंड सुपरवाइजरी स्टाॅफ ऐसोसिएशन (ईनमोसा)ईसीएल डिवीजनल कमेटी सदस्यता सभा आयोजित की गई, जिसका संचालन बंकोला एरिया इनमोसा ने किया,इस सभा में इनमोसा के राष्ट्रीय महासचिव पी,एन ,मिश्रा, इनमोसा बीसीसीएल के अध्यक्ष व केंद्रीय संगठन सचिव
कुशकुमार सिंह, इनमोसा के इसीएल के अध्यक्ष समिर चक्रबर्ती, उपाध्यक्ष सुखेन राय चौधरी,डीके पांडे ,तथा अन्य केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, भवानी प्रसाद मुखोपाध्याय, कपिलदेव राम भी अपने अनुभव साझा करने के लिए बैठक में मौजूद रहे, सभा में
समकक्षों और अप्रयुक्त रसीद के साथ अद्यतन सदस्यता राशि जमा करना,



प्रभार संचालन एवं कार्यभार ग्रहण भत्ता एवं संघर्ष निधि संग्रहण में वृद्धि हेतु आंदोलन कार्यक्रम के संबंध में,सभी खनन पर्यवेक्षी कर्मियों के लिए कैरियर विकास के अवसर और मौजूदा पदनाम में बदलाव यानी माइनिंग सरदार, ओवरमैन, शॉटफायरर अन्य प्रासंगिक बिंदु यदि पर चर्चा की गई, ईस सभा में
बंकोला क्षेत्र ईनमोसा के प्रतिनिधि और अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे.

Leave a Reply