


पब्लिक न्यूज पांडवेश्वर : पांडवेश्वर विधानसभा अंतगर्त हरिपुर गाईघाटा में फ्रैंकलीन किड्स प्ले स्कूल में वार्षिक टीचर और पेरेंट्स मीटिंग का आयोजन किया गया,इस दौरान वार्षिक परीक्षा में अव्वल आने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया,साथ हीं फ्रैंकलीन किड्स प्ले स्कूल के प्रिंसिपल बापि मोदी ने कहा की किड्स प्ले स्कूल में पिछले वर्ष से बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए यह कार्यक्रम करते हैं, यह हमारा दूसरा वर्ष हैआज हमने इस स्कूल में पड़ने वाले सभी बच्चों के माता पिता से बात कर बच्चों के प्रति अपना दायित्व पालने करने और बच्चों को समय पर स्कूल भेजने के लिए कहा है,इरके अलावे जो बच्चा वार्षिक परीक्षा में अव्वल दर्जा हासिल किये है उनको हम सम्मनित भी किया ,इस दौरान स्कूल शिक्षक दुर्गा स्वर्णनाकर,बबली नोनिया,रिया मिश्रा, स्वागता सिंघा तथा अन्य स्कूल के शिक्षक गण उपस्थित रहे.










Leave a Reply