
पब्लिक न्यूज आसनसोल :– अंतरराष्ट्रीय समाज सेवी और इंडो यूजी कॉमर्स एंड सोशल काउंसिल के चेयरमैन फिरोज खान एफके ने काली पूजा के एक उद्घाटन समारोह में कानून मंत्री मलय घटक द्वारा आसनसोल में मेडिकल कॉलेज बनने की घोषणा का स्वागत किया। फिरोज खान एफके ने पुरे आसनसोल शिल्पांचल के लोगो की तरफ मंत्री को धन्यवाद दिया।फिरोज खान एफके ने बताया कि यह उनका और पूरे आसनसोल के लोगों की बहुत पुरानी मांग थी कि आसनसोल में एक मेडिकल कॉलेज बनाया जाए और मलय घटक ने इस का घोषना कर के आसनसोल के लोगो को एक बहुत बड़ा दिवाली का उपहार दिया।

आसनसोल में मेडिकल कॉलेज बनने की घोषणा से आसनसोल के लोगो में खुशी का माहौल है।
आसनसोल में मेडिकल कॉलेज का होना बहुत ज़रूरी था और इससे आसनसोल के लोगो को बहुत फ़ायदा मिलेगा।
साथ ही फिरोज खान एफके ने बताया कि वह राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिख कर मलय घटक के विकास कार्य की सराहना करेंगे, ममता बनर्जी के नेतृत्व और प्रेरणा में उन्होंने आसनसोल के लिए बहुत सारे विकास कार्य किये हैं।





Leave a Reply