फ़िरोज़ खान एफ़के ने सिआईएसएफ के नए डीजी को आधिकारिक तौर पर मुबारकबाद दिया

पब्लिक न्यूज़ अमित कुमार गुप्ता आसनसोल :–फ़िरोज़ खान एफ़के ने सिआईएसएफ के नए डीजी को आधिकारिक तौर पर मुबारकबाद दिया और सिआईएसएफ के मकसद देश की हिफ़ाज़त में पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया। आसनसोल :इंडो यूजी कॉमर्स एंड सोशल काउंसिल के चेयरमैन फिरोज खान एफके ने सीआईएसएफ के महानिदेशक, डीजी राजविंदर सिंह भट्टी, आईपीएस को उनके डीजी बनने पर आधिकारिक तौर पर मुबारकबाद दिया। फ़िरोज़ खान एफके ने बताया कि राजविंदर सिंह भट्टी का भारतीय पुलिस सेवा में बहुत अहम किरदार है, साथ ही मुल्क की हिफ़ाज़त के लिए भी उनका अहम योगदान रहा है।

राजविंदर सिंह भट्टी को अहम जिम्मेदारियां निभाने का जो भारपुर तजुर्बा है उससे देश के महत्वपूर्ण क्षेत्रों की सुरक्षा को बढ़ावा देने में एक बहुत बड़ी ताकत मिलेगी और देश को काफी फायदा मिलेगा। फ़िरोज़ खान एफके ने बताया के वह और इंडो यूजी कॉमर्स एंड सोशल काउंसिल हमेशा सीआईएसएफ के मकसद देश के उद्योग और देश बहुत से महत्वपूर्ण सेक्टर के साथ साथ लाखो आम नागरिकों की हिफ़ाज़त में उन के साथ है।

यह वह संस्थान हैं जो देश समाज और अर्थव्यवस्था की तरक्की के लिए हमेशा काम करते हैं । उन्होंने कहा कि भविष्य में भी सीआईएसएफ के मकसद और उनके विजन और मिशन के समर्थन के लिए हमेशा तैयार हैं। फ़िरोज़ खान एफके ने बताया कि वह जल्दी ही दिल्ली के सीजीओ कॉम्प्लेक्स में सीआईएसएफ के डीजी के ऑफिस में मिल कर बहुत सारे अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts